अनुप सिंह
गढ़वा जिला के बरडीहा थाना में सुबह पशु लेने के लिए सैकड़ों पशु पालक पहुंच गए, और अफरातफरी मच गया। पुलिस थाना क्षेत्र के बभनी गांव में तस्करी के लिए छुपा कर रखे गए 29 मवेशियों को पुलिस ने मंगलवार को देर शाम जप्त कर लिया।और सभी मवेशियों को थाना ले आए। इस तरह से पुलिस ने तस्करी होने के पहले ही तस्करों का प्लान फेल कर दिया। इसके पश्चात बुधवार की सुबह आसपास के किसानों एवं पशु पालकों की भीड़ गई। मवेशी लेने के लिए एक एक कर के लगभग 150 की संख्या लोग पहुंच गए। जिसके बाद अधिक भीड़ होते देखा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लॉटरी के आधार पर सभी मवेशियों को उनके बीच वितरित कर दिया गया।
इस संबंध में बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई थी। जिसमें बभनी गांव के बाहर टांड़ पर पेड़ों के निचे झुंड में बंधे 27 बैल एवं 2 गाय को बरामद किया गया। इस दौरान पशु तस्कर पुलिस को देखते ही भाग गए। जबकि सभी मवेशियों को किसानों के बीच वितरित कर दिया गया।


