वार्ड 3 में तालाब सौंदर्यीकरण और वार्ड 11, खजुरी में पीसीसी सड़क निर्माण की हुयी जांच
अनुप सिंह
गढ़वा: स्थानीय विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह द्वारा की गई शिकायत के आलोक में जिला से प्राप्त जांच के आदेश के अनुपालन में सदर एसडीएम संजय कुमार ने मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में चल रही दो प्रमुख विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों की मौजूदगी में शिकायत के बिंदुओं पर जांच की।
निरीक्षण और जांच के दौरान एसडीएम ने वार्ड संख्या 3 में हो रहे तालाब सौंदर्यीकरण कार्य की स्थिति जानी। इस योजना के तहत बाउंड्री वॉल और अन्य कार्य किए जा रहे हैं। संजय कुमार ने मौके पर निर्माण की गुणवत्ता और काम की प्रगति, भुगतान की स्थिति की जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने वार्ड संख्या 11, खजूरी में हुये पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने सड़क की लंबाई, चौड़ाई, मोटाई और निर्माण सामग्री की जांच की तथा तकनीकी कर्मियों से बातचीत कर कार्य की तकनीकी स्थिति समझी।
इस निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार तथा नगर पंचायत के तकनीकी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। नगर पंचायत के सभी तकनीकी अधिकारियों से आवश्यक पूछताछ भी की गई।
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि जांच प्रतिवेदन तैयार कर जिला के वरीय पदाधिकारियों को को सौंपा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनियमितता की स्थिति में संबंधित एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
गौरतलब है कि ये योजनाएं नगर पंचायत माजियाओं अंतर्गत क्रमशः 15वें वित्त आयोग एवं नगर विकास विभाग के पथ परिवहन मद द्वारा क्रियान्वित की जा रही हैं। निरीक्षण के बाद उन्होंने नगर पंचायत के पदाधिकारियों को गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुये योजनाएं समय पर पूरी करने का निर्देश दिया।