6 Jul 2025, Sun

अनुमंडल पदाधिकारी ने ओखरगाड़ा के पीडीएस डीलर की जांच की

शेयर करें

एक साथ 2 महीने के राशन वितरण को लेकर जनता से लिया फीडबैक

अनुप सिंह

गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गुरुवार को मेराल प्रखंड के क्षेत्र भ्रमण के दौरान यहां ओखरगाड़ा के पीडीएस डीलर लल्लू प्रसाद केसरी की जन वितरण दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जून और जुलाई माह के लिए आए राशन के वितरण के बारे में जानकारी ली, डीलर द्वारा जानकारी दी गई कि उनके यहां जुलाई माह के वितरण का राशन कल ही आया है इसलिए वह अब बांट रहे हैं। इस पर एसडीएम ने जब उनसे पूछा कि बाकी प्रखंडों में पिछले माह ही 2 महीने का राशन बट गया तो आपने क्यों नहीं बांटा, इस पर डीलर ने इसे प्रखंड स्तर से हुयी गड़बड़ी बताया। डीलर ने बताया कि अगस्त माह के लिए भी राशन उठाव हो चुका है बहुत जल्द वे इसका वितरण भी कर देंगे। मौके पर मौजूद लोगों से संजय कुमार ने राशन के नियमित उठाव एवं पूरी मात्रा के उठाव राशन की मिल रही मात्रा के बारे में फीडबैक लिया इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई।

कम मात्रा में राशन देने की शिकायत मिली

ग्रामीणों से संवाद के क्रम में एक लाभुक अंतू राम पिता शिवदानी राम ने बताया कि उन्हें 6 सदस्यों के एवज में 28 किलो चावल मिलता है, इसी प्रकार से एक बुजुर्ग व्यक्ति लगन पासवान पिता स्वर्गीय रामचंद्र पासवान ने बताया कि उन्हें भी 10 किलो की बजाए 9 किलो राशन दिया जाता है। इनके अलावा लगभग 10 से अधिक लाभुकों ने बताया कि उन्हें डीलर के द्वारा पूरा राशन नहीं दिया जाता है। हर बार एक दो किलो कटौती करके ही राशन दिया जाता है। इस पर जब पीडीएस डीलर लल्लू प्रसाद केसरी से कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें गोदाम से ही राशन कम मिलता है इसलिए वह कम राशन देते हैं। इस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्ति करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया तथा संबंधित पीडीएस डीलर को सख्त निर्देश दिया कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के अलावा जिले के वरीय पदाधिकारियों को भी लिखित में प्रतिवेदित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *