13 Dec 2025, Sat

एसडीएम ने गुरुवार शाम गढ़वा बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने आज गढ़वा मुख्य बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां खड़ी बसों के रूट परमिट, वाहन कागजात और अन्य दस्तावेजों की सरसरी तौर पर जांच की। उन्होंने बस संचालकों और एजेंटों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सभी वाहन पूरी तरह से परिवहन विभाग के नियमों और निर्देशों का पालन करें।

एसडीओ ने बस स्टैंड में खड़ी छत्तीसगढ़ नंबर की बसों का परमिट और काउंटर साइन हस्ताक्षर विशेष रूप से जांच किया। जिसमें बदन बस सर्विस की एक बस में प्रथम दृष्टया विसंगति मिली, जिस पर संबंधित संचालक को चेतावनी देते हुए कागजात अपडेट रखने का निर्देश दिया गया। दरअसल बुधवार को कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में पहुंचे कई बस संचालकों ने अवैध परिचालन, अधूरे कागजात और ऐसे ही अन्य विसंगतियों को एसडीएम के सामने रखा था। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेकर आज बस स्टैंड का विस्तृत मुआयना किया।

निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने नगर परिषद के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि बस स्टैंड परिसर में हाल ही में निर्मित नए टिकट काउंटरों का शीघ्र आवंटन नियमानुसार संबंधित बस ऑपरेटरों के बीच कर दें ताकि यात्रियों के साथ साथ बस एजेंटों को भी सुविधाजनक और सुव्यवस्थित सेवा मिल सके।

एसडीएम ने बस स्टैंड परिसर में मौजूद यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुनीं। उन्होंने विशेष रूप से बस स्टैंड क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति, सफाई, शौचालय, पेयजल और बैठने की व्यवस्था जैसे मुद्दों पर स्थानीय लोगों की राय ली और संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

श्री कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि गढ़वा में यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए तथा बस स्टैंड परिसर को सभी प्रकार की अराजक्ताओं से मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता सीधे जनता के दैनिक जीवन से जुड़ी होती है, अतः उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और अराजकता स्वीकार्य नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय बस संचालक, एजेंट, बस कर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *