हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के समीप हुई है। युवक को सीने में गोली मारी गयी है। वहीं मृतक युवक की पहचान टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर अनीश अंसारी के रूप में हुई। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा कर जांच में जुट गई है। वहीं खबर लिखे जाने तक खुलासा नहीं हो पाया है कि गोली किसने मारी है।