मझिआंव: मुख्य बाजार में स्थित श्री राम स्वीट होटल में कार्यरत युवक 6 दिनों से लापता है। और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस संबंध में मझिआंव निवासी सह होटल मालिक कृष्णा साह के पुत्र पंकज कुमार द्वारा थाना में सन्हा दर्ज के लिए एक लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें कृष्ण कुमार ने लिखा है कि हमारे होटल में पलामू जिला के मनातू थाना क्षेत्र के ग्राम जसपुर निवासी मुन्ना यादव के लगभग 18 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार कुछ दिनों से काम कर रहा था, और मेरे घर पर ही रह रहा था, जो दिनांक 27 जून 2025 दिन शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे हम लोगों को बिना बताए कहीं चला गया जो काफी खोजबीन के बावजूद भी पता नहीं चल पाया है। और वह घर पर भी नहीं पहुंचा है। उसकी हाइट लगभग 5 फीट, रंग सांवला, कथा कलर का शर्ट पहना हुआ है, दोनों का छेदा हुआ है, जिसमें बाली की पहना हुआ है। वह दिमाग का भी काम है। वहीं दिन बुधवार को जानकारी देते हुए पंकज कुमार ने बताया कि युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, और ना ही वह घर पहुंचा है। 27 जून को ही उसके घर वालों को भी खबर दे दिया गया था, लेकिन कृष्णा के पिता बाहर रहते हैं जो मंगलवार को घर पहुंच कर खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन दिन बुधवार तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।
इधर थाना से पूछे जाने पर बताया गया कि सन्हा दर्ज करते हुए अन्य सभी जगहों पर सूचना देते हुए तलाश किया जा रहा है।