मझिआंव: स्थानीय प्रोजेक्ट राधा कृष्ण बालिका उच्च विद्यालय परिसर मे कक्षा 10वीं की छात्राओं एवं शिक्षक की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य नीरज प्रसाद के द्वारा की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 10वी के छात्राओं को विदाई दी गई। और उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई। साथ ही स्थानांतरित हुए पूर्व प्राचार्य डॉ महताब आलम अंसारी व लिपिक सुभाष कुमार शर्मा की भी विदाई की गई। विद्यालय के शिक्षकों ने दोनों को माला पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
विदाई समारोह में विद्यालय के संस्थापक व मुख्य अतिथि राधकृष्ण मंदिर के पुजारी बाल ब्रह्मचारी साधु श्री श्री 1008 श्री केशव नारायण दास द्वारा 10वीं की छात्राओं एवं स्थानांतरित शिक्षक को आशीर्वाद दिया गया।
मौके पर विद्यालय की अध्यक्षअंजू देवी पूर्व अध्यक्ष सुदामा सिंह, विश्वनाथ ठाकुर,विद्यालय के शिक्षक अरविंद वर्मा,राजेश गुप्ता एवं सुमंत कुमार आदि लोग उपस्थित थे।