7 Jul 2025, Mon

हेमंत सरकार द्वारा चुनाव में झूठे वादे करके हजारों विधान सभा के युवा व महिलाओं, किसानों का वोट लेकर सभी वादों से सरकार मुकर गई

शेयर करें

कांडी – हरिहरपुर मंडल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें लगातार हेमंत सरकार द्वारा चुनाव में झूठे वादे करके हजारों विधान सभा के युवा व महिलाओं, किसानों का वोट लेकर सत्तासीन हुई और सभी वादों से सरकार मुकर गई चुनाव में भवनाथपुर विधान सभा में भवनाथपुर पवार प्लांट चालू करने के नाम पर भोले – भाले युवाओं से वोट लिए और उसके बाद सरकार पवार प्लांट लगाने से मुकर गई ताजुब की बात तब हुईं जब तारांकित विधानसभा में विधायक अनंत प्रताप देव के पवार प्लांट की मांग पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा भवनाथपुर में पवार प्लांट लगाने से साफ इंकार कर दिया जिससे भवनाथपुर की बेरोजगार युवक ठगा महसूस कर रहे हैं।

रोजगार देने और पलायन रोकने के नाम पर वोट लेने वाले विधायक अब पलायन रोकने विफल हो रहे है। इस सरकार में भ्रष्टाचार कमीशन खोरी अफसरशाही लुट से जनता त्राहि त्राहि कर रही है जिस तरह से देश के सनातनी का आस्था का केंद्र बना वंशीधर महोत्सव को व्यक्तिगत महोत्सव बनाया गया,महोत्सव के नाम अश्लील संगीत कराकर हजारों सनातनियों को आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया जिसमें सनातनियों में काफी रोष है। भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठाएगी निकम्मी झारखंड सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक धरना प्रदर्शन करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे मंडल अध्यक्ष बिनोद बिहारी दुबे कांडी मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे महामंत्री संतोष सिंह निर्मल विश्वकर्मा भाजपा नेता बिनोद प्रसाद ईश्वरी मेहता दामोदर मेहता लछुमन मेहता अरुण दुबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *