7 Jul 2025, Mon

आरकेपीएस में कक्षा 10वीं और 12वीं का गेट टू गेदर सह कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में एसपी, डीएसपी एवं अन्य हुए शामिल

शेयर करें

दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन से लक्ष्य की प्राप्ति – एसपी

साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता और सोशल एकाउंट का समझदारी से करें प्रयोग – डीएसपी

गढ़वा- आर के पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए गेट टू गेदर सह कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् श्री अलखनाथ पाण्डेय, मुख्य अतिथि गढ़वा के एसपी श्री दीपक पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि डीएसपी मिस यशोधरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व में निदेशक ने पुष्पगुच्छ और शाॅल ओढ़ाकर अतिथियों का अभिनंदन और स्वागत किया। स्कूल की छात्राओं के द्वारा सुंदर स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र -छात्राओं को उनके भविष्य के कैरियर के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें उचित दिशा में आगे बढ़ने में मदद करना था।इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि विद्यार्थियों और अभिभावकों की जिंदगी में 10वीं और 12वीं दो अहम पड़ाव होते हैं। इन दो पड़ावों में कैरियर को लेकर तमाम तरह के भ्रम और सवाल उनके दिमाग में होते हैं। इन्ही सब सवालों के जबाब में आज कैरियर काउंसलिंग व कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए गेट टू गेदर का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का दौर खत्म होने वाला है और इसी के साथ कैरियर को सही दिशा देने का वक्त भी शुरू हो चुका है। विद्यार्थी पहले आत्मविश्लेषण कर लें और अपनी रुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करें।। दसवीं के बाद आपको हायर एजुकेशन के लिए विषय चुनने होते है। अगर आप टेक्निकल फील्ड में रूचि रखते हैं तो आपको इंजीनियरिंग या नॉन मेडिकल फील्ड में अपने प्रमुख विषय और अपनी पसंद के दो अन्य विषयों के रूप में पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) के साथ साइंस स्ट्रीम चुन सकते हैं।उन्होंने कहा कि पहले विद्यार्थी स्वयं आत्म विश्लेषण जरुर करें। उन्होंने छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर, ईमानदार व जागरूक नागरिक बनने की अपील की।

मुख्य अतिथि एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के भविष्य विद्यार्थियों के बीच अपनी बात रखने के लिए स्कूल प्रबंधन ने मुझे आमंत्रित किया है इसके लिए धन्यवाद। अपनी जीवन के संघर्ष को साझा करते हुए कहा कि ढृढ इच्छाशक्ति और लगन से आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।सफलता के लिए संसाधन का होना ज़रूरी नहीं है। संसाधन का अभाव होते हुए भी पढ़ाई को प्राथमिकता दी और टाटा कंपनी में काम करते हुए पढ़ाई को जारी रखा।एक जूनून था कि मुझे सिविल सर्विसेज में जाना है, और मैंने मुकाम को हासिल किया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि असफलताओं से हार न मानें बल्कि सबक लेकर सदैव आगे कोशिश करते रहें, आपकी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति ही सफलता का मूल मंत्र है। बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने माता-पिता या अभिभावक पर दोषारोपण न करें बल्कि अपनी रुचि के अनुसार शक्ति और योग्यता के अनुरूप कैरियर का चुनाव करें।
विशिष्ट अतिथि डीएसपी यशोधरा मिस ने उपस्थित सभी लोगों को साइबर क्राइम और सोशल एकाउंट के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कैरियर बनाने के लिए सिर्फ साइंस स्ट्रीम ही नहीं है बल्कि आप अपने इच्छा और रुचि के अनुसार विषय का चुनाव करें और उस क्षेत्र में अपना कैरियर बनायें। स्वाध्याय, लगन, इच्छाशक्ति और शिक्षकों के मार्गदर्शन से छोटे शहरों में रहकर भी मंजिल को हासिल कर सकते हैं। तनावमुक्त रहकर कार्य के प्रति ईमानदार बनें। यूपीएससी की तैयारी के लिए एनसीईआरटी के किताबों का ज्यादा प्रयोग करें। सोशल एकाउंट का प्रयोग समझदारी से करें।फेक अकाउंट या फेक प्रोफाइल से बचें,यह कानून अपराध है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट न करें और न ही ऐसे किसी पोस्ट को बढ़ावा दें। ऑनलाइन धोखाधड़ी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है आप सोच समझकर प्रयोग करें। अनावश्यक लिंक को क्लिक न करें अन्यथा आपका डाटा लिक हो सकता है। टीन एजर्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक रूप से करें और साइबर क्राइम से बचें।
इस अवसर पर छात्र -छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।विद्यालय के प्राचार्य संतोष पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों के द्वारा शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।विदाई समारोह में विद्यालय प्रबंधन व छात्रों से सम्मान मिलने के बाद सभी छात्र -छात्राएं भावुक हो गए।इस अवसर पर निखिल पाण्डेय,अनुप कुमार पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, राजेश कुमार,विकास तिवारी, आशीष कुमार, दिलीप सिंह,शहेला खान व अन्य शिक्षक एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *