कांडी-प्रखण्ड में एक डीलर द्वारा राशन उठाव के 38 दिनों के बाद कार्डधारी लाभुकों के बीच तीन महीने का राशन का वितरण करने का एक मामला सामने आया है।यह मामला है पतरिया पंचायत के सड़की गाँव का , जहां पर जविप्र दुकानदार राम प्रवेश बैठा द्वारा आज 7 जुलाई दिन सोमवार को तीन महीने जून,जुलाई व अगस्त का राशन का वितरण शुरू किया गया है। उक्त समस्या को लेकर सोमवार को हिन्दुस्तान ने लाभुकों को नही मिला तीन महीने से राशन,आक्रोश शीर्षक से खबर छापी थी। खबर छपने के बाद राशन का वितरण शुरू किया गया है। गोदाम प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि 29 मई को जून का , 8 जून को जुलाई का और 4 जुलाई को अगस्त महीने का राशन की आपूर्ति डीलर को किया गया है। विभाग द्वारा 30 जून तक तीन महीने का राशन का वितरण करने का आदेश प्राप्त था।आश्चर्य की बात तो यह है कि डीलर द्वारा लाभुकों से दो महीना जून व जुलाई का अंगूठा लगवा लिया गया था । जिसके बाद भी राशन नही दिया गया। पीडीएस डीलर का दलील है कि वारिश होने के कारण राशन वितरण में विलम्ब हुआ। मीडिया में खबर आने के बाद सोमवार को बीडीओ राकेश सहाय ने पीडीएस डीलर के दुकान की जांच की।जांच में देखा गया कि लाभुकों को 35 किलोग्राम में 4 किलोग्राम काट कर राशन दिया जा रहा है। साथ हीं लाभुकों को कंकड़ – पत्थर व मिट्टी मिला हुआ गेंहू डीलर द्वारा दिया जा रहा था।
जिसपर बीडीओ द्वारा लाभुकों से कहा गया कि सभी लाभुक गेंहू को वापस डीलर को कर दें ।साथ हीं डीलर उक्त गेंहू को गोदाम में वापस करेंगे।वहाँ से फ्रेस गेंहू लाकर लाभुकों के बीच वितरण करें।बीडीओ ने डीलर को कहा गया कि लाभुकों को पूरा राशन देना है कोई कटौती नही करना है।उन्होंने 20 जुलाई तक तीनों महीना का राशन व एक महीना मई के चना दाल का वितरण सुनिश्चित किया जाए।बीडीओ ने वहाँ उपस्थित सभी लाभुकों से कहा कि कोई भी लाभुक अपना पूरा राशन लेंगे।अगर डीलर कम राशन देते हैं तो इसकी सूचना मुझे दें।
पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि इस अनियमितता को लेकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई होगी। मौके पर एजीएम शाहिद अंसारी,राजू सिंह सहित बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।