मझिआंव: आर के पब्लिक स्कूल उंचरी के निर्देश अलखनाथ पांडे के निर्देश पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा -1 से 10 के सभी छात्र-छात्रा इस पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।पौधरोपण कार्यक्रम’ का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया।इस कार्यक्रम से पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और छात्र-छात्राओं में हरियाली के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के उद्देश्य से एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अलख नाथ पाण्डेय एवं प्राचार्य राजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय के निदेशक ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ पृथ्वी के लिए अत्यंत आवश्यक है।यह हमें आक्सीजन देते हैं, वायु को शुद्ध करते हैं और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखते हैं।
स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ जीवन संभव है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखायी। बच्चों ने विद्यालय परिसर में आम, अमरुद,इमली, अंगुर, गेंदा, चमेली, एलोवेरा सहित अनेकों तरह के फूल एवं फल लगाए। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है तथा भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि बच्चों में प्रकृति के प्रति सम्मान और प्रेम बना रहे।कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को निदेशक के द्वारा पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने की घोषणा प्राचार्य के द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।