बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसतिया गांव में खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से 19 वर्षीय युवक की दबकर मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की दोपहर लगभग ढाई बजे की बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार सरसतिया गांव निवासी सेख समील के लगभग 19 वर्षीय पुत्र सह चालक सेख साईक अपने ट्रैक्टर से खेत जोताई कर रहा था इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, और ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। इधर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पदाधिकारी एवं पुलिस बल को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया। उसे दौरान मृतक सेख साईक के पिता शेख सलीम ने बताया की हल चलाने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। और उन्होंने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। और साथ ही परिजनों के द्वारा लिखित रूप से दिया गया कि हमें कोई आपत्ति नहीं है,और पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं। इसलिए शव परिजनों को सौंप दिया गया।