मझिआंव प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक के द्वारा पीएम आवास,अबुआ आवास, मनरेगा योजना एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक के दौरान संबंधित कार्य क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों से विकास कार्यों से संबंधित संचालित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कीं। वहीं श्रीमती कनक ने विशेष रूप से अबुआ आवास, पीएम आवास योजना एवं मनरेगा योजना का फीडबैक रिपोर्ट लिया। इसके साथ-साथ अन्य योजना से संबंधित सभी योजनाओं पर चर्चा की।
वहीं साथ ही सभी कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास योजना धरातल पर गुणवत्ता पूर्वक होनी चाहिए। अगर जो भी व्यक्ति को आवास के लिए पैसा लिया और कार्य नहीं कर रहा है उसको चिन्हित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई अवश्य करें। बैठक में आवास कोऑर्डिनेटर राशिद खान, पंचायत सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा, जयप्रकाश जयसवाल, सुरेश सिंह, विनोद सिंह, अविनाश कुमार यादव,जेई राजेश कुमार श्रीवास्तव, अमर कुमार, कार्तिक कुमार, अनिल चौधरी,जीआर एस वीरेंद्र प्रसाद, प्रेम राम, सुरेश राम, सत्येंद्र ठाकुर, मनरेगा लिपिक अखिलेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।