27 Aug 2025, Wed

मडवनियां में गुरूगोष्ठी का किया गया आयोजन,एक पेड़ मां के नाम सहित कई योजनाओं पर की गई समीक्षा

शेयर करें

उमेश कुमार

रमना प्रखंड संसाधन केंद्र रमना द्वारा पंचायत सचिवालय मडवनियां में शुक्रवार को गुरूगोष्ठी का आयोजन किया गया।

बैठक में ईको क्लब का रजिस्ट्रेशन, एक पेड़ मां के नाम, ई विद्यावाहिनी में दैनिक शिक्षक व छात्र उपस्थित, इंस्पायर अवार्ड, नवोदय विद्यालय परीक्षा फार्म, पोशाक, एमडीएम का दैनिक एसएमएस, ई कल्याण, ओलम्पियाड 2025, मासिक रेल परीक्षा, खेलों झारखंड व सावित्री बाई फुले योजना आदि की समीक्षा की गई। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर ने कहा कि सभी विद्यालय इंस्पायर अवार्ड व ओलम्पियाड के लिए अधिक से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन करें। वहीं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय या बच्चों के घर के पास अधिक से अधिक पेड़ का पौधा लगवाएं। उन्होंने कहा कि मासिक रेल परीक्षा के परिणाम को ई विद्यावाहिनी पर अपलोड करना अनिवार्य है और यह तभी अपलोड होगा, जब बच्चों की उपस्थिति ई विद्यावाहिनी ऐप पर बनायेंगे। वहीं एमआईएस विजय कुमार द्वारा यू डायस प्लस पर बच्चों का जेनरल प्रोफाईल अपडेट करने एवं नया नामांकन को अपलोड करने आदि की जानकारी उपस्थित प्रधानाध्यापक को दिया गया। मौके पर बीआरपी नरेंद्र तिवारी, सीआरपी मुकेश मिश्रा, सतीशधर दुबे, कुमार गौरव, प्रधानाध्यापक नंदकिशोर चौबे, रामदयाल सिंह, गिरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, संतोष राम, मनोज सिंह, दिवाकर सिंह, गोपाल राम, रामसुंदर सिंह, आनंददेव यादव, सच्चिदा प्रसाद यादव, अशोक खलको, जितेंद्र शर्मा, चंद्रिका मांझी, रवि कुमार एवं इरशाद आलम सहित कई प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *