मझिआंव:विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर मझिआंव प्रखंड कार्यालय के बीस सुत्री कक्ष में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बीस सुत्री अध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने किया।
सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने “ददई दुबे अमर रहें” जैसे नारे लगाए और उनके समाजसेवा, संघर्ष और सादगीपूर्ण कार्यशैली को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
सभा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और उन्हें जननेता बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। लोकसभा में सतीश ठाकुर, सत्येंद्र पांडे,संजन सिंह, ललू वीरेंद्र सिंह, सलीम राय सहित कई लोग मौजूद थे।