कांडी बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राकेश सहाय ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर प्रखण्ड के 89 आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय को कार्य पूरा होने तक बन्द कर दिया गया है।सीडीपीओ ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि बार बार आदेश के बावुजूद आप सभी ने लाभार्थियों का फेस कैप्चर व ई केवाईसी नही किया गया।इसे आदेश का अवमानना माना जाएगा। यह खेद की बात है।आपकी इस लापरवाही के कारण आने वाले दिनों में लाभार्थियों का आरटीई पोषाहार बाधित हो सकता है।उन्होंने कहा कि जब तक आपके द्वारा फेस कैप्चर व ई केवाईसी पूरा नही किया जाता तब तक के लिए आपका मानदेय बन्द किया जाता है।