बरडीहा:- बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मनरेगा कार्यो में किसी भी स्थिति में जेसीबी मशीन का उपयोग नहीं करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं में जेसीबी मशीन से कार्य करना पूर्णत वर्जित है।साथ ही मनरेगा मार्गदर्शिका में निहित प्रावधानों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन बताया है। साथ ही उन्होंने बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के तमाम जेसीबी मालिकों को शख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी परिस्थिति में मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं में अपना जेसीबी मशीन का उपयोग नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई भी जेसीबी मशीन मनरेगा योजना में कार्य करते पाया गया तो संबंधित जेसीबी मशीन एवं मालिक पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए शख्त से शख्त कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।