न्यायालय के द्वारा निर्गत इश्तिहार मझिआंव पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को दो फरार अभियुक्त के घर ढोल बाजे के साथ इश्तिहार चस्पा किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना एस आई चंदन प्रधान ने बताया कि न्यायालय के द्वारा प्राप्त इश्तिहार जो थाना कांड संख्या 126/20 के फरार दो अभियुक्त कन्हैया चंद्रवंशी एवं मिठु चंद्रवंशी उर्फ श्री राम चंद्रवंशी दोनों पिता दया चंद्रवंशी ग्राम मझिगांवा , थाना मझिआंव के घर पर एनाउंसमेंट करते हुए ढोल बाजे के साथ सोमवार को इश्तिहार चस्पा किया गया है। साथ ही बताया कि गांव की ही सरिता कुमारी पति सुनील पासवान के साथ विवाद था। जिसको लेकर प्राथमिक अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहे हैं।