27 Aug 2025, Wed

पहला सोमवारी को सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल मंदिर में उमड़ी श्रद्धालु भक्तों की भीड़

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी-प्रखण्ड के सभी शिव मंदिरों में पहली सोमवारी को श्रद्धालु भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी। सबसे अधिक भीड़ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में देखी गयी।जहां पर अहले सुबह से ही लोगों की भीड़ आनी शुरू हो गयी थी। भक्तों ने पवित्र झरना में स्नान कर शिव मंदिर में पूजा अर्चना किए।

साथ ही अन्य आठ मंदिरों माँ भगवती, माँ लक्ष्मी,माँ काली,गणपति,भैरव,नंदी,सूर्य मंदिर व महावीर मंदिर में भी पूजा अर्चना कर लोगों ने मनौती मांगी। मंदिर के पुजारी प्रवीण पाण्डेय व आदित्य पाठक ने पूजा अर्चना कराए।उधर प्रखण्ड के गरदाहा मठ,भिलमा शिव मंदिर,चोका,खरौंधा, कांडी, सड़की,अधौरा ,रानाडीह, शिवपुर ,लमारी,चटनियां सहित सभी गाँव व टोलों पर स्थित शिव मंदिर व शिव चबूतरा पर पहली सोमवारी की पूजा सम्पन्न हुआ। पहली सोमवारी होने के कारण प्रखण्ड के सभी कोटि के स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी प्रभावित रहा। जिसमें लड़कियों की संख्या बहुत कम थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *