मंझिआंव : श्रावण मास की पहली सोमवारी पर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में स्थित शिवालयों एवं मंदिरों में भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
इधर मझिआंव के चन्द्री स्थित शिव मंदिर से राधाकृष्ण मंदिर के महंत बाल ब्रह्मचारी साधु बाबा केशव नारायण दास के नेतृत्व में सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालु निकले और कोयल नदी के संगम से जल उठाया और बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, का जय घोष लगाते हुए शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके अतिरिक्त मोरबे, खरसोता, बूढ़ीखाँड़,खजूरी,ऊँचरी, रपुरा, सेमरहत,आछोडीह,मझिगांवा,गोपालपुर, करुइ सहित प्रायः सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर सभी शिव भक्त भगवा वस्त्रों में सजे, सिर पर कलश लिए, पूरे भक्तिमय वातावरण में “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर श्री श्री 108 श्री बाबा केशव नारायण दास ने श्रावण मास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस माह में भगवान शिव की आराधना से समस्त कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इधर बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत स्थित मारेगुरु शिव मंदिर परिसर में पूरे सावन मास तक चलने वाले मेले का भी आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर आस पास के लगभग आधा दर्जन गांवों के हजारों शिव भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई।
वहीं मां वैष्णो देवी मंदिर आछोडीहह जलयात्रा का आयोजन किया गया है। जो की आछोडीह मंदिर से मझिआंव कोयल नदी से जल भरा गया, और पुन. आछोडीह शिव मंदिर में शिव लिंग पर जलाभिषेक किया गया। इस दौरान
समाजसेवी सोनू दुबे, मनीषा दुबे, राजन दुबे, बिट्टू दुबे, बीरेंद्र दुबे, नीतीश चंद्रवंशी, बिपिन चंद्रवंशी सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।