झारखंड के पाकुड़ में बीमार बेटा को इलाज के लिए खाट पर लेकर पिता ने पहुंचाया हॉस्पिटल,गांव तक जाने के लिए आज तक संपर्क पथ नहीं बना है.जिस कारण आज भी लोगों को खटिया पर लाद कर मरीजों को इलाज के लिए ले जाना पड़ता है अमड़ापाड़ा प्रखंड के डूमरचीर पंचायत में बड़ा बास्को पहाड़ निवासी बामना पहाड़िया बीमार पड़ गया। बच्चे के बीमार होने पर पिता कमला पहाड़िया के समक्ष बेटे को अस्पताल तक पहुंचाने की बड़ी समस्या सामने आ गयी। ये जानते थे कि गांव से दो किमी दूर मुख्य सड़क तक जाने के लिए संपर्क पथ नहीं रहने से उन्हें वाहन नहीं मिलेगा। जिसके बाद उसने अपने अन्य परिजनों व संबंधियों का सहयोग लिया और बेटे को खाट पर टांग इलाज के लिए निकल पड़े।