कांडी एवं बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राकेश सहायक ने अत्यधिक बारिश के कारण नुकसान हुए कच्चे मकान का आपदा प्रबंधन के तहत लाभुकों को मुआवजा दिलवाने की बात कहीं है। इसके लिए उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के तमाम पंचायत के मुखिया को निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह के जितने भी आवास भारी बारिश के वजह से गिर गए हैं, उसके लाभुकों से एक आवेदन लेकर घर का फोटो,लाभुक के साथ में संलग्न कर देना है।साथ ही जिस जमीन पर घर अवस्थित था उसका कागजात, आधार कार्ड और बैंक खाता आवेदन जो अंचल अधिकारी के नाम से संबोधित होगा संलग्न कर कार्यालय को जमा करे।साथ ही उन्होंने ने कहा कि यदि घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया होगा तो उसे पूर्ण नुकसान का मुआवजा दिलवाया जाएगा।
यदि वास्तव में घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है तो आपदा प्रबंधन से मुआवजे की अनुशंसा की जाएगी।सभी मुखिया अपने-अपने पंचायत में बारिश की वजह से ध्वस्त हुए मकान या जिन मकानों को भारी नुकसान पहुंचा होगा,उसमे स्वयं फोटो खिंचवा करके लाभुक के साथ प्रस्ताव अंचल अधिकारी को जमा करने का निर्देश दिया।उसके पश्चात मुआवजा दिलवाने की कार्रवाई तुरंत शुरू की जाएगी।