27 Aug 2025, Wed

करणी सेना के प्रखंड सचिव की हार्ट अटैक से हुई मौत,शोकाकुल परिजनों से मिले विधायक

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:थाना क्षेत्र के बोदरा गांव निवासी स्वर्गीय मुखन सिंह के पुत्र सह करनी सेना के प्रखंड सचिव नवल सिंह की बुधवार की देर शाम हार्ट अटैक नामक बीमारी से मौत हो गई। वे 59 वर्ष के थे। घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक श्री सिंह पूर्व से ही बीपी शुगर एवं हार्ट अटैक नामक बीमारी से ग्रसित थे।उनका इलाज नामी गिरामी अस्पतालों में चल रहा था। कहा कि बुधवार की देर शाम उनकी अचानक तबीयत खराब होने के बाद गोपालपुर गांव के निजी डॉ गणेश दुबे के पास दिखलाया गया। वहां पर उन्होंने सीरियस कंडीशन को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मझिआंव रेफरल अस्पताल ले जाने की सलाह दी।इधर रेफरल अस्पताल पहुंचने के उपरांत उपस्थित रेफरल चिकित्सा प्रभारी डॉ गोविंद प्रसाद सेठ के द्वारा जांचोंप्रांत मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बेहद ही मिलनसार एवं मिष्ठभाषी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे।वे समाजसेवी के तौर पर बोदरा गांव में गैरमजरूआ जमीन को जमींदारों से मुक्त कराने वाले सिविल कोर्ट में याचिका कर्ता भी थे। वे अपने पीछे पत्नी एवं एक पुत्र विमलेश कुमार सिंह को छोड़ गए। उनका अंतिम दाह संस्कार बोदरा गांव स्थित बाँकी नदी के श्मशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र विमलेश कुमार सिंह ने दिया।

इधर नवल सिंह के अकास्मिक निधन की खबर सुनते ही गुरुवार की सुबह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह बोदरा गांव पहुंच कर परिजनों से मिले, और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया। और ढांढस बंधाया। उन्होंने ने कहा कि नवल सिंह का एक अलग पहचान था, और उन्होंने समाज के हीत के लिए सोचते थे, और कार्यों का निर्वहन करते थे। हम उनके परिजनों के साथ हैं।

इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

वहीं करनी सेना के जिला अध्यक्ष एवं गाड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी नीरज कुमार सिंह ने नवल सिंह की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।साथ ही उन्होंने कहा कि उनका हम सबों के बीच से अचानक चले जाना करनी सेना के लिए अपूरणीय क्षति है।कहा कि इस विकट परिस्थिति में पूरी करनी सेना उनके परिजनों के साथ है। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान उनको (मृतक) को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *