मझिआंव:- नगर पंचायत क्षेत्र स्थित आर. के. पब्लिक स्कूल, उचरी में महत्वपूर्ण कार्यो का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशक अलख नाथ पाण्डेय एवं नए प्रधानाचार्य श्री के. आर. झा के द्वारा एफ ए-II की परीक्षा के परिणाम घोषित किए। जिसमें प्रत्येक कक्षा के बच्चों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए।इस अवसर पर अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति रही, जिसमें छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की गई।
इस सम्मेलन के साथ ही एक नई टाटा स्कूऐ बस का उद्घाटन किया गया। यह बस सुविधा छात्रों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगी, जिससे उनके अभिभावकों को भी राहत मिलेगी।यह बस विद्यार्थियों की जरूरतों एवं अभिभावकों की मांग के अनुरूप लाई गई है।
वहीं संबोधन में माननीय निदेशक महोदय ने नए प्राचार्य श्री के. आर. झा का सभी अभिभावकों से परिचय कराते हुए स्वागत किया और कहा कि विद्यालय के लिए हर्ष का विषय है कि श्री झा ने प्राचार्य के रूप में यहां योगदान किया। इन्हें बिहार, झारखंड, एवं अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठत विधालयों में शिक्षण का अनुभव है। और ये रांची के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में उप प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य के रूप में काम कर चुके हैं। श्री झा सीबीएसई के प्रसिद्ध रिसोर्स पर्सन और मास्टर ट्रेनर हैं। इनका लाभ विद्यालय को निश्चित मिलेगा।
आगे निदेशक महोदय ने कहा कि इस सुविधा से उनके विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में निरंतरता आएगी, इस तरह के नवाचारी कदम छात्रों की शिक्षा और सुविधाओं में बदलाव लाएंगे। इन दोनों पहलुओं से स्पष्ट होता है, कि हमारे स्कूल में छात्रों के हितों को प्राथमिकता दी जाती है और उनकी शिक्षा और सुविधा के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निदेशक महोदय ने अभिभावकों से अपील की वे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और मैदान में खेलने का अवसर दें।
इस अवसर पर नए प्रधानाचार्य ने निदेशक महोदय एवं विद्यालय प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, गुणवत्ता पूर्ण एवं मूल्यपरक शिक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
उपस्थित अभिभावकों ने विद्यार्थियों की प्रगति, विद्यालय की सुविधाएं, साफ -सफाई एवं हरा भरा प्रांगण होने पर प्रसन्नता अभिव्यक्त करते हुए कहा है कि हमें विश्वास है कि आगे भी स्कूल प्रबंधन के द्वारा इसी तरह के निर्णायक फैसले छात्रों के हित में लिए जाएंगे जो छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध होंगे।