*लोहरदगा जिले में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत गई। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली के पास हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हुआ। शवों का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। मृतकों की पहचान लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हेंदलासो भदुआपाड़ा निवासी सुखदेव उरांव के पुत्र 26 वर्षीय प्रदीप उरांव, गुमला जिले के बरांव निवासी 25 वर्षीय संजय उरांव और गुमला निवासी संजय उरांव के रूप में हुई है।