मझिआंव:-श्रावण मास के दूसरी सोमवारी के अवसर पर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के तमाम शिवालयों में जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रावण मास के आगमन होते ही शिवालियों सहित तमाम मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया। इधर नगर पंचायत क्षेत्र के ब्लॉक रोड स्थित शिवालय में जलाभिषेक करने को लेकर राधा कृष्ण मंदिर के बाल पुजारी श्री श्री 1008 श्री बाबा केशव नारायण दास के नेतृत्व में जल यात्रा निकाली गई।
जल यात्रा शिवालय से चलकर मेन रोड होते हुए कोयल नदी के बैलगाड़ी घाट पर पहुंचा।उसके पश्चात विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलशों में पवित्र जल भरा गया। उसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने बोल बम,हर हर बम बम,हर हर महादेव की जयकारा लगाते हुए पुनः शिवालय पहुंचे।उसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं में जलाभिषेक कर देवों के देव महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।उसके पश्चात मंदिर कमेटी के सदस्य के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को जलपान भी कराया गया।इसी प्रकार मोरबे,खरसोता, बूढ़ीखाड़,आमर, बकोइया,खजूरी, गोपालपुर,करूंई आदि गांव के शिवालयों में जलाभिषेक किया गया।इधर बरडीहा प्रखंड के बरडीहा,मारे गुरु आश्रम सहित्त तमाम शिवालयों में भी जलाभिषेक किया गया।