कांडी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर सोमवार को मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अमित कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रखण्ड के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी मुखिया की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखण्ड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ 25 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को कांडी प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी किया जाएगा।
ततपश्चात धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। एक आवेदन के माध्यम से कांडी थाना प्रभारी व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सूचना दी गई है। दिए गए आवेदन में लमारी कला मुखिया शशि कुमारी, गाड़ा खुर्द आरती कुमारी, घटहुआँ कला कौशल्या देवी, पतरिया पुष्पा देवी, मझिगावां रीता देवी, शिवपुर सोनी देवी, सरकोनी सुबोध कुमार वर्मा सहित अन्य पंचायत के भी मुखिया का नाम शामिल है।