27 Aug 2025, Wed

बाजार में खाद-बीज दुकानों पर की गई छापेमारी,ऑनलाइन बिक्री न होने पर जिला कृषि पदाधिकारी ने दी चेतावनी,दुकानदारों में हड़कंप

शेयर करें

अनुप सिंह

बरडीहा प्रखंड अंतर्गत बरडीहा बाजार स्थित खाद-बीज भंडार दुकानों में जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद के द्वारा औचक छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान पाया गया कि चार खाद-बीज दुकानों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बिक्री का विवरण दर्ज नहीं किया गया है। इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ने सभी दुकानदारों को 48 घंटे का नोटिस जारी कर संतोषजनक जवाब देने का निर्देश दिया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।


जांच के पीछे स्थानीय किसानों और ग्रामीणों की ओर से मिल रही लगातार शिकायतों को मुख्य आधार बनाया गया। ग्रामीणों का कहना था कि दुकानदार मनमानी दर पर खाद-बीज की बिक्री कर रहे हैं और रसीद भी नहीं दी जा रही है। साथ ही, अनुदानित दर पर मिलने वाली खाद का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है।

हालांकि जब जांच टीम ने मौके पर मौजूद कुछ किसानों से खाद की दर और उपलब्धता के बारे में जानकारी लेनी चाही, तो अधिकांश किसान जवाब देने से बचते नजर आए। कुछ किसानों ने चुप्पी साध ली, जिससे यह भी संकेत मिला कि या तो उन्हें डर है या वे किसी दबाव में हैं।

जांच के दौरान विभागीय टीम ने दुकानों में रखे स्टॉक, बिक्री रजिस्टर, अनुदान वितरण की स्थिति तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड को बारीककी से देखा। जिला कृषि पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि खाद-बीज की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कृषि विभाग के इस कदम से खाद-बीज विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति है। वहीं, कई किसान इस कार्रवाई से संतुष्ट दिखे और उम्मीद जताई कि भविष्य में उन्हें उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त खाद व बीज मिल सकेगा।


गौरतलब है कि खरीफ सीजन के चलते इन दिनों क्षेत्र में खाद और बीज की मांग बढ़ गई है। ऐसे में विभाग की यह कार्रवाई किसानों के हित में मानी जा रही है। छापेमारी के संबंध में पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि लगातार किसानों से शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर खाद, बीज भंडार दुकानों में छापेमारी की गई है। उन्होंने ने कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की ठगी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि 10 तन से अधिक माल्या नहीं रखता है और इसके साथ-साथ दुकानों पर रेट एवं लिस्ट होना चाहिए। और तीन दुकानों को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *