27 Aug 2025, Wed

केंद्रीय स्वास्थ्य टीम द्वारा मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर को विडियो के माध्यम से किया गया जांच

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:-केंद्रीय स्वास्थ्य जांच टीम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर को वीडियो कॉल के माध्यम से जांच की गई। यह जांच जिला लेवल से आई पदाधिकारी जयराम जी के नेतृत्व में की गई।

जानकारी देते हुए मझिआंव बैम सह बीपीएम आलोक कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार के मापदंड के हिसाब से खरसोता एवं करुई के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लोगों को सेवाएं मिल रही है कि नहीं जिसकी जांच की गई। जिसमें स्वास्थ्य से संबंधित सभी स्वास्थ्य सहिया की स्किल की जानकारी की जांच की गई। साथ ही वीडियो कॉल के ही माध्यम से रिकॉर्ड, उपकरण, आई ई सी,प्रचार प्रसार का साधन, पेशेंट के अनुसार जांच, दवा, स्ट्रक्चर, बेड सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जांच की गई।

उन्होंने बताया कि इस जांच के अनुसार एक महीना बाद दोनों आयुष्मान आरोग्य मंदिर में इसका रिजल्ट दिखने लगेगा।इधर मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय टीम के द्वारा कहा गया कि दोनों आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सुधार है लेकिन प्रखंड एवं जिला लेवल से और सुधार करने की जरूरत है। इस दौरान मौके पर डॉक्टर वीर प्रताप सिंह,सीएचओ ईश्वर सिंह, मदन लाल तनान, सुशील तिर्की, खुशबू कुमारी, तारा मानी, योगेश सैनी, ओम प्रकाश, एमपीडब्ल्यू संजय ठाकुर सहित एन एम, और स्वास्थ्य सहीया मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *