कांडी-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने शनिवार को प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मँझिगावां पूर्व का सुबह 9:30 बजे औचक निरीक्षण किया। बीडीओ ने प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह सहित सभी शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसकी जवाब देही सुनिश्चित करने, शैक्षणिक वातावरण बनाने, तथा शैक्षिक अनुशासन का निर्माण करने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि सैकड़ो बच्चों का भविष्य शिक्षकों के हाथ में है इसलिए सभी को जवाब देह बनने की जरूरत बताई। विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से जानना चाहा कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम क्यों है जिस पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि खराब मौसम की वजह से छात्रों की संख्या कम है जो स्वीकार करने योग्य नहीं था इसलिए कि उस समय बारिश नहीं हो रही थी। प्रभारी प्रधानाचार्य को शिक्षकों के ऊपर कड़ी निगरानी रखने की हिदायत दी गई।