7 Jul 2025, Mon

एसबी के पलामू टीम ने बीडीओ के नीचे वाले पदाधिकारी बीपीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

शेयर करें

*उमेश कुमार

पलामू प्रमंडल अंतर्गत भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। गढ़वा जिला के रमना प्रखंड के बीडीओ साहब के पदाधिकारी
मनरेगा बीपीओ प्रभु कुमार को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पुलिस अधीक्षक पलामू ने कहा है कि आवेदक शिव शंकर राम पिता नागेश्वर राम ग्राम+पोस्ट हरदा कला, थाना रमना, गढ़वा जिला निवासी के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया था कि इनकी मां जितनी देवी के नाम से डोभा का निर्माण कार्य मिला है जिसका वर्क कोड 34 070 12008/आई एफ/7080 9036 88852 है। इस डोभा निर्माण योजना को चालू करने तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करने हेतु जब यह प्रभु कुमार (बीपीओ) से मिले तो इसे प्रभु कुमार बीपीओ के द्वारा 12 हजार रुपया रिश्वत की मांग की गई। आवेदक घूस देना नहीं चाहते हैं।
उक्त आवेदक के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू ने प्रतिनियुक्ति पुलिस निरीक्षक के द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया, तथा सत्यापन के दौरान वादी से आरोपी को 12000 रुपए रिश्वत लेकर वादी का काम करने के लिए तैयार हो गए। इस प्रकार आरोपी द्वारा रिश्वत मांगने की बात सत्य पाया गया। वादी के आवेदन एवं सत्यापन करता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू थाना कांड संख्या 2/25 दिनांक 24 मार्च 2025 धारा 7 (ए) पीसी एक्ट 2018 पंजीकृत किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू के धावा दल के द्वारा डंडा अधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में मंगलवार दिनांक 25 मार्च 2025 को प्राथमिकी अभियुक्त प्रभु कुमार उम्र 38 वर्ष वर्तमान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) प्रखंड रामना को वादी शिव शंकर राम से 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *