मझिआंव:आर. के .पब्लिक स्कूल ऊँचरी में रविवार को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर येलो हाउस ने अंतर-हाउस देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में जीत हासिल की।जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने पूरे उत्साह से भरपूर शानदार प्रदर्शन किया और पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के आर झा द्वारा बताया गया कि विजयी प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान देशभक्ति गीत के अलावा, विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। इसके पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के निदेशक सह आरके ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के निदेशक अलखनाथ पांडेय एवं प्राचार्य के आर झा द्वारा विशेष प्रार्थना सभा में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा के पूर्व छात्र सुधांशु रंजन के जेपीएससी प्रशासनिक परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने पर उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई। श्री पांडेय ने छात्रों को बताया कि बिना किसी ट्यूशन के सुधांशु ने यह सफलता प्राप्त की।