उपायुक्त के निर्देशानुसार बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने
31 तारीख तक हर हाल में सभी योग्य लाभुकों का ई केवाईसी करने तथा अयोग्य लाभुकों को डिलीट करने यानि विलोपित करने हेतु लाभुक के नाम के साथ प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।साथ ही उन्होंने इसमें कोताही बरतने वाले डीलर को निलंबित करने की चेतावनी भी दी है। साथ ही उन्होंने चना दाल का वितरण जो अभी तक मात्र 80% हुआ है उसे सत प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया।
इधर समीक्षा के दौरान उन्होंने जून जुलाई और अगस्त यानी 3 महीने का जो राशन एक साथ वितरण करना था वह मात्र 96% वितरण हुआ है,शेष बचे राशन को भी शीघ्र वितरण करने का निर्देश दिया। कहा कि ग्रीन कार्डधारी लाभुकों के बीच जो सितंबर 2024 एवं जुलाई 2025 का राशन वितरण अभी तक मात्र 50 प्रतिशत ही वितरण किया गया है जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने 31 तारीख तक सत प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया। इधर बैठक में अनुपस्थित पाए गए चार दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गई। बैठक के दौरान सहायक गोदाम प्रबंधक मुकेश कुमार एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश चरघट मुख्य रूप से उपस्थित थे।