भवनाथपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलान गांव के तेनवाखाड़ी टोला में एक व्यक्ति की सांप काटने से मौत हो गयी। मृतक का नाम विष्णु देव सिंह 65 वर्ष है। मृतक के पुत्र धमेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे पिता शनिवार को जंगल में बकरी चराने गए थे, इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के काटने के बाद उसके परिजन उसे लेकर उत्तर प्रदेश के रामगढ़ एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक करवाने ले गए। झाड़-फूक के दौरान उसकी स्थिति बिगड़ता देख परिजन द्वारा उसे सदर अस्पताल गढ़वा ले जाने के दौरान रास्ते में ही विष्णुदेव सिंह की मौत हो गयी।