कांडी-प्रखण्ड के राणाडीह पंचायत के घुरुआ गांव में रविवार को एसबीआई फाउंडेशन व स्वयं सेवी संस्था रोज के तत्वाधान में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। राणाडीह पंचायत के मुखिया ललित बैठा,उप मुखिया संजू देवी ,डॉक्टर विजय गोस्वामी, डॉक्टर आर सी वर्मा,डॉ श्याम कुमार ने संयूक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुखिया ने अपने संबोधन में कहा कि रोज संस्था की ओर से इस ग्रामीण इलाके में इस तरह का आयोजन करना बहुत बड़ी बात है।इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा शून्य है।दूर दराज में लोगों के घर तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना बहुत बड़ी बात है।पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।इस विशेष जांच शिविर में आँख, हड्डी,त्वचा ,दाँत सहित जेनरल रोगों के डॉक्टरों ने लोगों का जांच कर दवा और उचित सलाह दिए।इस शिविर में राणाडीह, खरौंधा, शिवपुर,सरकोनी पंचायत के दर्जनों गाँव के सैकड़ो विभिन्न मरीजों की जांच किया गया।जेनरल फिजिशियन डॉ विजय गोस्वामी,आँख के डॉ जय प्रकाश कुमार,हड्डी के आर सी वर्मा ,दाँत के डॉ श्याम कुमार ने मरीजों का स्वास्थ्य जांच किए।
मौके पर कॉर्डिनेटर अमरेन्द्र कुमार,पूर्व मुखिया कृष्णा दास,एएनएम प्रतिमा श्रीवास्तव, जूही कुमारी, लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार,राज किशोर ,फार्मासिस्ट नीरज कुमार ,मुन्ना कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।