धुरकी थाना अंतर्गत मकरी गांव में रविवार सुबह विद्युत करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी राजेंद्र प्रजापति के 46 वर्षीय पुत्र बिन्दु प्रजापति के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिन्दु प्रजापति रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे अपने घर के पास विद्युत मीटर से तार जोड़ने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से बाएं हाथ से झटका खाकर घटनास्थल पर ही गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शोरगुल सुनकर परिजन और आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बिन्दु प्रजापति दम तोड़ चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही धुरकी थाना को अवगत कराया गया। सूचना पाते ही धुरकी थाना के एसआई सुभाष अकेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।
बिजली के तार के चपेट में आने से युवक की मौत का मामला सामने आया है आखिर क्यों कब तक होती रहेगी ऐसी घटनाएं विद्युत विभाग कब करेगी दुरुस्त जर्जर तार,पोल,कब लगेगी स्मार्ट मीटर ए सभी समस्याओं से कब मिलेगा ग्रामीणों को फुर्सत ।बिजली विभाग की घोर लापरवाही में चौबीस चौबीस घंटे बिजली गुल रहती हैं कभी ग्यारह हजार की हाई बोल्टेज धारा प्रवाहित तार जल कर आम आवाम जगहों पर गिर जाता हैं तो कभी अपने चपेट में ले लेती हैं तो कभी एल टी तार से मौत हो ते रहता है। बिजली विभाग के खबर प्रकाशित होने के बाद भी विभाग कुम्भ करण जैसा सोए रहता हैं ।
घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र – अमित कुमार (20) व रोशन कुमार (15) और दो पुत्रियां – प्रियंका कुमारी (19) व मनीषा कुमारी (18) को बेसहारा छोड़ गए।
घटना की सूचना पर मौके पर मुखिया बीरबल इंद्रजीत कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख अजय शाह, पूर्व जिला परिषद सदस्य गोपाल यादव सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने परिवार को ढांढस बंधाया और सरकारी सहायता दिलाने की मांग की।