कांडी-प्रखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर मुख्य मंदिर से बिजली बल्ब की चोरी व माता लक्ष्मी मंदिर के दान पात्र के ताला तोड़ने को लेकर पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना लेकर गयी है। पुलिस ने यह कार्रवाई सीसी टीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर की है।मंदिर से बल्ब व दान पेटी का ताला तोड़ने की शिकायत थाना में किया गया था। उक्त घटना मंगलवार की सुबह की है।जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचे एएसआई मनोज राम ने घटना की जांच पड़ताल व पुजारियों से पूछताछ करने तथा सीसीटीवी के फुटेज देखने के बाद सतबहिनी गाँव के दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना लेकर चले गए हैं।