13 Dec 2025, Sat

जिला उपायुक्त से हाई स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की ग्रामीणों ने की मांग

शेयर करें

अनुप सिंह

जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित मझिआंव प्रखंड के पुरहे गांव में मिडिल स्कूल से 2010-11मे हाई स्कूल का दर्जा तो मिल गया, पर उसमें हाई स्कूल के एक भी शिक्षक प्रतिनियुक्त नहीं हैं, साथ हीं ग्रामीणों के द्वारा आवेदन में यह भी लिखा गया है कि लगभग इस स्कूल में 450 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं ,जिसमे मात्र प्राथमिक विद्यालय के तीन शिक्षक एक सरकारी दो पारा शिक्षक के बदौलत हाई स्कूल चलाया जा रहा है, जिसमें मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा लगभग 13 बैच निकल चुका है, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि हाई स्कूल के एक भी बिना शिक्षक के इतने बच्चे मैट्रिक पास कर गये जो आगे चलकर उन सभी मैट्रिक पास छात्र -छात्राओं का भविष्य क्या होंगा। साथ ही इस स्कूल का चार दिवारी भी अभी तक नहीं किया जा सका है, जिससे विद्यालय में कई बार स्कूल से संबंधित सामानों की चोरी भी हो चुकी है,तथा छात्र अनुपात में पढ़ाई-लिखाई के लिए रुम का भी कभी है ,जो मात्र चार कमरे में पढ़ने को विवश हैं,आवेदन में वर्णित है कि इसके पूर्व भी शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तर से लेकर,जिला उपायुक्त ,शिक्षा विभाग के पदाधिकारी,शिक्षा सचिव तक आवेदन देकर थक हार चुके हैं फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

इसकी प्रतिलिपि कॉपी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मझिआंव को भी दी गई है ।

हाई स्कूल में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य मांग करने वालों में: पुरहे पंचायत की मुखिया शंभू पासवान,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सोना बच्चा यादव ,राकेश कुमार ,महेंद्र ठाकुर, मुकेश यादव ,राम ब्रत यादव ,कामता प्रसाद ठाकुर, हरिहर राम, अशोक कुमार यादव, मोहन प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, सुनील कुमार शतीश ठाकुर सहित काफी संख्या में ग्रामीणों का नाम शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *