रमना थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वनीया पंचायत के कबीसा गांव में रविवार को घर से धान रोपने के लिए निकली स्वर्गीय जमुना प्रसाद यादव कि 45 वर्षीय पत्नी कमला कुंवर महिला लापता हो गई है। रात्रि में महिला ज़ब घर वापस नहीं आयी तो सुबह में परिजन खोजने लगे इसी क्रम में महिला की चप्पल और घोघी पिपरादह नदी किनारे पाया गया।
गत दिन इस क्षेत्र में वर्षा भी हुयी थी जिससे नदियों कि धार तेज हो गयी थी। उक्त स्थल पर लापता महिला का सामान पाए जाने पर परिजन एवं ग्रामीणो को आशंका हैं। कि कमला कुंवर इसी नदी को पार करने के क्रम में डूब गयी।
इस घटना कि सूचना पाकर थाना प्रभारी आकाश कुमार सहायक अवर निरीक्षक दाधुवल सिंह, सलीम खान एवं पुलिस बल को भेजा साथ ही सीओ सह बीडीओ विकास पाण्डेय भी उक्त स्थल पर पहुँच कर ग्रामीण गोता खोर कि मदद से नदी में खोजबीन कराया। लेकिन कुछ पता नहीं चला इसके बाद कांडी थाना के श्रीनगर ग्राम के गौतखोर को बुला कर गहरे पानी में लापता महिला का खोज किया गया। लेकिन कोई पता नहीं चला।इस घटना कि सुचना फैलते ही उक्त नदी किनारे ग्रामीण कि भीड़ लग गयी।शाम तक लापता महिला कि कोई सुचना नहीं मिला था।