मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के खरसोता गांव में जीएस पब्लिक स्कूल चार एवं पांच अगस्त को भी खुला देखा गया। विदित हो कि दिशोम गुरु वर्तमान राज्य सभा सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है,जिसमें चार एवं 5 अगस्त को सरकार द्वारा सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालय बंद रखने के निर्देश भी दिए गए हैं ।
इसके बाद भी खरसोता का जीएस पब्लिक स्कूल सरकारी निर्देशों की अवहेलना करते हुए खुला रखा गया। ग्रामीणों ने आक्रोश प्राप्त करते हुए कहा कि क्या इन प्राइवेट स्कूलों पर शिक्षा विभाग एवं अन्य पदाधिकारी की नजर है।
इस संबंध में जब विद्यालय के संचालक सुनील कुमार से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी करने के लिए विद्यालय खुला रखा गया है। इधर राज्य सरकार के निर्देश के बाद भी विद्या विद्यालय खुला रखने पर आसपास के लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है।