27 Aug 2025, Wed

सतबहिनी झरना तीर्थ में चोरी व तोड़ फोड़ को लेकर कठोर कार्रवाई का निर्णय

शेयर करें

मानस महायज्ञ से पहले स्व विनोद पाठक का बनेगा स्मारक

धूमधाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस

अनुप सिंह

कांडी : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में एक अति आवश्यक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अरुणोदय सिंह ने की। बैठक में सबसे पहले इस धार्मिक पर्यटन स्थल एवं प्राकृतिक धरोहर को असामाजिक तत्वों द्वारा नष्ट करने की घटनाओं को लेकर घोर चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान प्रस्ताव लिया गया कि मंदिरों की दान पेटियों को तोड़कर पैसे की चोरी, बिजली का तार बल्ब आदि की चोरी, स्टील रेलिंग आदि को तोड़कर चोरी, मनोरम झरना में ऊपर से कूद कर घंटों स्नान करने से पर्यटकों को होने वाली परेशानी को लेकर समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह से विचार कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

आगामी मानस महायज्ञ के पहले कभी सतबहिनी में आयोजित महायज्ञ के मेरुदंड कहे जाने वाले स्वर्गीय विनोद पाठक का स्मारक हर हाल में बनाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही दुकानों के अधूरे निर्माण को पूरा करके संबंधित व्यक्ति को यज्ञ से पहले सौंप दिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष अरुणोदय सिंह को प्रवचन कर्ताओं को बुक करने की जिम्मेवारी दी गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को राष्ट्रीय समारोह के दौरान समिति के सभी अधिकारियों, सदस्यों एवं आम जनों से भाग लेने की अपील की गई। समिति के अध्यक्ष सह विधायक के द्वारा समय का निर्धारण किया जाएगा। उस वक्त सभी लोगों से उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाने की अपील की गई।

इस मौके पर समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र, अरुण सिंह, डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह, बैजनाथ पांडेय, अशर्फी सिंह, सुदर्शन तिवारी, जय किशुन राम, रघुनंदन राम, रमेश तिवारी, निरंजन सिंह, अखिलेश शाह, दिलीप पांडेय, धनंजय सिंह, श्याम बिहारी सिंह, विनोद कुमार सिंह, नवल किशोर तिवारी, विभूति नारायण दुबे, ध्रुव कुमार पांडेय, राम ध्यान शाह, जयशंकर प्रसाद, गोरखनाथ सिंह, देवी दयाल राम, पुजारी आदित्य पाठक, प्रवीण पांडेय, सुखदेव प्रसाद साह, राम ध्यान साह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। अंत में कार्यकारी अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा संपन्न हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *