मझिआंव: प्रखंड के तलसबरिया पंचायत के दलको गांव में पिछले दिनों वर्षा से कलोल राम का खपड़ैल मकान ध्वस्त हो गया। इस दौरान उनकी पत्नी मालती देवी एवं बच्चे बाल बाल बच गए। घर गिर जाने के कारण पूरा परिवार बेघर हो गया है।
इस संबंध में मालती देवी ने बताया कि उसने पिछले दो वर्षों से पंचायत मुख्यालय में लगे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में पीएम आवास एवं अबुआ आवास योजना से पक्का घर बनाने के लिए फॉर्म जमा कर रही है लेकिन अभी तक उसे किसी भी योजना के तहत आवास नही मिला।और अब घर गिर जाने के कारण इस बरसात में उनके परिवार के समक्ष रहने की समस्या हो गई है।