झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार व आजाद सिपाही दैनिक अखबार के प्रधान संपादक हरिनारायण सिंह के असामयिक निधन पर मझिआंव नगर पंचायत कार्यालय के समीप प्रेस क्लब के कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर उपस्थित झारखंड वार्ता के प्रधान संपादक सत्यम जायसवाल ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह पिछले 10 महीने से लंग्स कैंसर से पीड़ित थे, और मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।औऱ रांची के सैम्फोर्ड अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। वे काफी समय तक प्रभात खबर, हिंदुस्तान एवं खबर मंत्र के भी स्थानीय संपादक पद पर कार्य किया और वर्तमान में आजाद सिपाही अखबार में संपादक थे। उनके निधन पर पत्रकार जगत में शोक की लहर है।शोक सभा में अनूप सिंह, मनोज कुमार दुबे, उपेन्द्र वर्मा,राहुल कुमार जायसवाल, बिंदु कुमार, एवं एसआई चंदन प्रधान सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।