बरडीहा पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस संबंध में पूछे जाने पर जानकारी देते हुए बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना कांड अंतर्गत -ST NO -225/05, मझिआंव थाना कांड संख्या- 69/95 के वारंटी अमरनाथ चमार उर्फ रामसेवक राम उम्र-65 वर्ष पिता- स्व अर्जुन राम पता-ग्राम कौवाखोह थाना -बरडीहा वर्तमान पता ग्राम-ढांचा बार थाना -पांडु जिला -पलामू को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया है।