मझिआंव:-थाना अंतर्गत बलीगढ़ गांव निवासी स्वर्गीय धनदेव रजवार के लगभग 57 वर्षीय पुत्र रामा रजवार की मौत रविवार को बिजली करंट के चपेट में आने से हो गई। मिली जानकारी रामा रजवार घर से कुछ दूर सिंचाई के लिए खिंचे गए एलटी तार के चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मौत की सुचना पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को मिली। जिसके बाद थाना एस आई चंदन प्रधान पुलिस बल के साथ बलीगढ़ पहुंचे। मौत कैसे हुई उसका जांच करते हुए,और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में एस आई चंदन प्रधान ने बताया कि रामा रजवार
उम्र 57 वर्ष, पिता स्वर्गीय धनदेव रजवार, ग्राम बलीगढ़ निवासी की LT बिजली तार से सट जाने के कारण मृत्यु हो गई। शव को पोस्टमार्टम कराया गया है, और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।