मझिआंव: नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में कुछ दिनों से कचरा नहीं उठाए जाने, मुख्य सड़क पर जलाने एवं जल जमाव के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी ने नगर पंचायत के कार्यशैली पर सवाल उठाया, और कहा की कचरा नहीं उठाने से स्थिति भयावह होती जा रही है, और इससे महामारी फैलने की भी आशंका है। श्री सोनी ने कहा कि बाजार क्षेत्र में लोगों के द्वारा जगह-जगह कचरा जलाए जाने पर प्रदूषण भी फैल रहा है।इसका मैं विरोध करता हूं।
इस संबंध में पूछने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया की भूसुआ गांव के आसपास अंचल द्वारा जमीन उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन वहां पर स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं,जिसके कारण दो दिन पहले उठाया गया कचरा नगर पंचायत कार्यालय के पास ट्रैक्टर की ट्राली में पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि बरडीहा के सुनसान क्षेत्र में कचरा के लिए स्थान की तलाश की जा रही है।जल्द ही स्थान तलाश कर लिया जाएगा। जल जमाव की बारे में उन्होंने बताया कि यह समस्या केवल बाजार क्षेत्र में ही है। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद प्रबंधन द्वारा नाली निर्माण की योजना बनाई गई है। ताकि लोगों को जल जमाव से मुक्ति मिल सके।