मझिआंव:- न्यायालय के आदेशानुसार मझिआंव पुलिस द्वारा मंगलवार को पूर्व से फरार चल रहे तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थाना प्रभारी चंदन प्रधान ने बताया कि न्यायालय के आदेश संख्या एस०टी०(सेशन ट्रायल) 149/2023 के आलोक में टड़हे गांव निवासी जदू रजवार के पुत्र महेंद्र रजवार तथा उसके पुत्र विमल रजवार एवं पूरण रजवार के पुत्र सुरेंद्र रजवार को गिरफ्तार कर एएसआई रणवीर प्रसाद के द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।