*कांडी:- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर कांडी एवं मझिआंव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर 28 मार्च समय 4:00 बजे बैठक आयोजित किया जाएगा। थाना क्षेत्र के गणमान्य एवं जनप्रतिनिधियों से अपील है कि इस शांति समिति की बैठक में उपस्थित होकर दोनों त्यौहार को सफल बनाने के लिए बैठक में शामिल होना जरूरी है।
वहीं मझिआंव थाना परिसर में ईद एवं रामनवमी पूजा को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर 29 मार्च 2025 को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए पुलिस अवर निरीक्षक तपेश कुमार के द्वारा तमाम जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों को इस शांति समिति की बैठक में ससमय उपस्थित होने की अपील की गई है। साथ ही कहा गया है कि इस शांति समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस धार्मिक अनुष्ठान की संपन्नता में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्नना न हो।