19 Apr 2025, Sat

पुराने व्यवसाई सह वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता के निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त, हुए पंचतत्व में विलीन

शेयर करें

*अनुप सिंह:-मोहम्मदगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम करडणडा के निवासी एवं मोहम्मदगंज के फल व्यवसायी तथा भाजपा के वरिष्ठ पूराना कार्यकर्ता गोविंद प्रसाद मेहता का निधन वाराणसी में हो गया। जिनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया। जहां पर बुधवार को भाजपा के झंडा पार्थिव शरीर पर लपेटकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाव भिन्नी श्रद्धांजलि दी। मिली जानकारी के अनुसार गोविंद प्रसाद मेहता को ब्रेन हेमरेज हुआ था। जिसके कारण वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें रांची सहित अन्य कई बड़े अस्पतालों में इलाज कराया गया। नहीं ठीक होने पर उन्हें बेहतर इलाज है तो उत्तर प्रदेश के वाराणसी ले जाया गया था। जहां उनका इलाज बीएचयू में चल रहा था। जहां उन्होंने वहां मंगलवार की रात्रि 9:00 बजे अंतिम सांस ले लिया। वहीं मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। वहीं बुधवार की सुबह क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गाने मां लोगों के साथ-साथ दर्जनों व्यवसायी उनके पैतृक आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि दिया। जिसमें सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद सिंह, निवर्तमान 20सुत्री अध्यक्ष जियाउद्दीन खान,कामेश्वर कुशवाहा,नीरज सिंह मंडल अध्यक्ष,वरिष्ठ कार्यकर्ता सीवी रमन सिंह, मानिक चंद शर्मा, नर्वदेश्वर सिंह, राजकुमार मेहता, मथुरा प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर प्रभु, बबलू पासवान, कन्हैयालाल, मुन्ना चौधरी इत्यादि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *