गढ़वा- झारखंड के गोड्डा जिले में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सूर्य हांसदा के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस पूरे घटनाक्रम पर अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव, डीजीपी, गोड्डा के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि एनकाउंटर के बाद दर्ज की गई शिकायतों पर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी अधिकारियों को आयोग के समक्ष रखनी होगी। निर्धारित समय सीमा में उपस्थित न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ समन जारी किया जा सकता है। यह कदम भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर उठाया गया है।